'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में दिखाया जाएगा कि
विनायक के रेस के लिए पाखी उपवास रखती है
और पूरा चव्हाण परिवार कामना करता है
पाखी रेस के पास सई और सवि के पास भी भेजती है
वे लोग विनायक को चियर करने के
लिए उसके नाम की टी-शर्ट भी प्रिंट कराते हैं
और उसे अपने साथ रेस के लिए लेकर जाते हैं
दूसरी तरफ विनायक भी इन सबके लिए बेहद एक्साइटेड रहता है
विनायक की रेस के चक्कर में सई के साथ होगा हादसा
विराट को सवि की सच्चाई बताएगा जगताप
सवि के साथ हमेशा के लिए नागपुर छोड़कर जाएगी सई
बेटी का सच बाहर आते ही सई के पास भागेगा विराट
बेटी का सच बाहर आते ही सई के पास भागेगा विराट