जैसे ही विराट को पता चलता है कि वो सवि का पिता है

वो सई को अपने साथ लेकर चलने का फैसला करेगा

इधर, सई अपनी बेटी सवि को लेकर शहर छोड़ने की तैयारी करेगी

वो सवि के साथ स्टेशन पहुंचेगी

जहां ऐन वक्त पर विराट आ धमकेगा। सवि और सई के बीच यहां काफी बहस होने वाली है

विराट सई के साथ सवि को घर लेकर जाने की जिद्द करेगा। जबकि सई विराट के साथ जाने के लिए साफ इंकार कर देगी

वो विराट से कहेगी कि अगर वो चाहे तो सवि को साथ लेकर जा सकता हैं

हालांकि विराट सई की जिद्द के आगे घुटने नहीं टेकेगा।