रामलीला में दिखाया गया कि सीता माता राजभवन छोड़कर वन में चली जाती हैं और वह उस दौरान गर्भवती होती हैं

स चीज से सई को अपना अतीत याद आने लगता है और वह उदास हो जाती है

वहीं सवि भी लव बनकर बार-बार अपने पिता के बारे में पूछती है,

जिससे सई का दिल और टूट जाता है।

विराट के सामने आएगा सवि (Aria Sakaria) का सच

रामलीला के दौरान जैसे ही भगवान राम को पता चलेगा कि लव और कुश उन्हीं के बच्चे हैं,

इस सीन को देखकर वहां मौजूद लोग इमोशनल हो जाएंगे

सवि और विनायक भी विराट के गले लगकर रोने लगेंगे

दूसरी ओर सई भी अपने आंसू नहीं रोक पाएगी

इस चीज को लेकर माना जा रहा है कि 'गुम है किसी के प्यार में' में अब सवि का सच विराट के सामने आ जाएगा।