टीवी शो गुम है किसी के प्यार में (GHKKPM) मेकर्स शो की टीआरपी को नंबर वन पर लाने के लिए हर दिन नए ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आते हैं। 

सई और विराट की जिदंगी में सत्या के आने से बवाल मचा हुआ है। सई को सत्या बहुत ही इरिटेटिंग लगता है। वो इसके बारे में विराट को बताती है।

सई विराट से कहती हैं कि हमारे हॉस्पिटल में एक नया डॉक्टर आया है जो बहुत ही इरिटेटिंग है। विराट कहता है कि क्या उसने कोई बदतमीजी की। सई कहती हैं कि नहीं ऐसा कुछ हुआ है।

मैं उसे अकेले हैंडल कर सकती हूं और वैसे भी इतनी सी बात के लिए मुबंई पुलिस कमिश्नर के डीसीपी को तो परेशान नहीं कर सकती हूं।

 विराट सई से कहता है कि मैं डीसीपी के साथ तुम्हारा कुछ लगता भी हूं। इस पर सई कहती हैं तुम क्या लगते हो मेरे विराट?

अस्पताल में डॉक्टर सत्या एक नर्स को बाइक राइड पर लेकर जाता है। 

सई दोनों को देख रही होती है। अस्पतॉल के सभी लोग डॉक्टर सत्या के बारे में बात करते हैं।

सई सभी से कहती हैं कि आप लोग अपने काम पर ध्यान दे। सत्या का चुलबुला अंदाज देख हर कोई हैरान है।

सत्या बस हर किसी के चेहरे पर खुशी देखना चाहता है क्योंकि उसका बहुत ही दर्दनाक अतीत है। शो के अपकमिंग एपिसोड में इस बात का खुलासा होने वाला है। 

वहीं, चौहान परिवार में पाखी के ड्रामे खत्म होने के नाम नहीं ले रहे हैं। घरवाले इस बात से नाराज होते हैं

कि पाखी ने महिला मोर्चा की महिलाओं को बुलाया। हर कोई उसे समझाने की कोशिश करता है। 

 पाखी का कहना है कि हमारे घर में विराट की एक्स वाइफ सई रह रही हैं इस बात से आप सबको कोई दिक्कत नहीं है।

लेकिन अगर मैंने महिला मोर्चा की औरतों को बुलाया तो आपकी इज्जत खराब हो गई।