स्टार प्लस का हंगामे से भरपूर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' जमकर पत्रलेखा हंगामा कर रही है.

मेकर्स शो को नंबर वन बनाने का लिए हर कोशिश कर रहे हैं. एक तरफ जहां सई को चव्हाण निवास में एंट्री मिल गई है

तो वहीं अब विनायक भी सई के करीब आने लगा है. बता दें की शो में एक नए चेहरे की भी एंट्री हो चुकी है

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि विराट सई के कमरे में रुकने के लिए बहाना बनाता है.

वह कभी मच्छर भगाने के बहाने तो कभी मच्छरदानी लगाने के बहाने उसके कमरे में रह जाता है. तभी वहां पर पत्रलेखा आती है

वह विराट और विनायक से कहती है कि मैं तुम दोनों का कब से इंतजार कर रही हूं और तुम दोनों यहां पर बैठे हो

तभी विराट गुस्से में पाखी से कहता है कि मेरी बीवी हो तो मां बनने की कोशिश मत करो.

सीरियल में सई कमिश्नर की पत्नी की मदद करती है कि तभी वहां एक शख्स आता है. 

वह सई को बताता है कि कमिश्नर की पत्नी को इंसुलिन नहीं बल्कि हार्ट अटैक आया है

लेकिन सई उसकी बात नहीं सुनती.

बाद में उसे पता चलता है कि वह शख्स कोई और नहीं बल्कि डॉक्टर सत्या हैं.