सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी समय के साथ उलझती चली जा रही है।

सालों बीत जाने के बाद भी विराट पाखी और सई के चंगुल से बाहर नहीं आ पाया है।

विराट अब भी ये नहीं समझ पा रहा है कि उसे पाखी और सई में से किसके साथ रहना है।

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में सई च्वहाण हाउस के लोग धूमधाम से दशहरे का त्योहार मनाते हैं।

दूसरी तरफ सई भी सवि के साथ दशहरा मनाती है।

हालांकि सई को अब तक भी ये नहीं पता कि ये दशहरा वो जमकर रोने वाली है।

 विनायक और सावी की जान बचाने के बाद अस्पताल में भर्ती होंगे साईं

पाखी को प्रपोज करेगा विराट, उजड़ेगी सई की दुनिया

विनायक की वजह से सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में एक और हंगामा खड़ा होने वाला है।

Dhanteras पर सोने-चांदी के रेट में बड़ी गिरावट से ₹15335 हुई सस्ती

नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा माता पिता बनने रहे हैं फैंस

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे विनायक सवि के घर पहुंच जाएगा।

विराट और पाखी सई के घर जाएंगे। यहां पर सई विराट और पाखी के रिश्ते को अपना लेगी।

मीन, धनु, मेष, कर्क, मिथुन को शनिदेव देंगे धनवर्षा, नहीं होगी धन की कमी

सई विराट और पाखी का पति और पत्नी के तौर पर सम्मान करेगी।

दिवाली पर ऐसे बनाएं आसान और खूबसूरत रंगोली डिजाइन

आउटफिट के लुक्‍स में चार-चांद लगा देंगे ये Earrings डिजाइंस