TRP List  में हमेशा टॉप 3 में जगह पाने वाला फेमस टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी अब एक भयानक ट्विस्ट के साथ बदलने वाली है।

वैसे तो नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर शो की कहानी के उतार चढ़ाव हमेशा से दर्शकों को बांधे रखने में सफल रहे हैं

लेकिन अब इस शो में दिखने वाली रिश्तों की उलझन एक खतरनाक मोड पर आने वाली है।

इस ट्विस्ट से शो के कई फैंस को धक्का लग सकता है।

क्योंकि इसमें अब सई खुद विराट को जेल की सलाखों के पीछे भेजने के लिए तैयार है।

हम देख रहे हैं कि सई अपनी बेटी सवि को लेकर काफी पजेसिव है और वह विराट को यह सच बताने के लिए राजी नहीं है

नवंबर महीने में इन राशि वालों के जीवन में होगा बड़ा बदलाव

कि वह सवि का पिता है। वहीं दूसरी ओर जगताप भी सई को पाने की कोशिश कर रहा है।

सच साबित करने के लिए सवि का होगा डीएनए टेस्ट

लेकिन ये बात जगताप के पिता को पसंद नहीं आती है। दूसरी तरफ विराट ठान लेता है

कि वो सवि के पिता का नाम जान कर रहेगा। इसी बीच विराट के सामने एक बड़ा खुलासा होने वाला है।

आने वाले एपिसोड में जगताप का पिता च्वहाण हाउस जा धमकेगा और सब गड़बड़ कर देगा।

जगताप का पिता सई के चरित्र पर सवालिया निशान लगाएगा। सई के बारे में गलत बातें सुनकर विराट खुद पर काबू नहीं कर पाएगा

उसका खून खौल उठेगा। जगताप के पिता की बातें सुनकर विराट बिना देर किए सई के पास पहुंच जाएगा।