सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की सई को उनकी रियल लाइफ का विराट मिल गया है.
सई यानी आयशा सिंह की अब खुद की लवस्टोरी शुरू हो गई है
गॉसिप गलियारों की खबरों की मानें तो आयशा सिंह 'गुम है किसी के प्यार में' के प्रोड्यूसर के बेटे ईशान को डेट कर रही हैं
आयशा सिंह की क्यूट लव स्टोरी के चर्चे सोशल मीडिया पर खूब जोर-शोर से हो रहे हैं.
गुम है किसी के प्यार में' आयशा सिंह लीड रोल प्ले कर रही हैं
इस सीरियल में सई, विराट और पत्रलेखा का त्रिकोण दिखाया गया है. सीरियल में इन तीनों की लाइफ जितनी उलझी है
उतनी ही रियल लाइफ में सुलझी हुई है. विराट और पत्रलेखा रियल लाइफ कपल हैं
अब आयशा सिंह की भी लवस्टोरी शो के सेट पर शुरू हो गई है
सोशल मीडिया पर चल रही खबरों की मानें तो आयशा सिंह का प्यार और कोई नहीं बल्कि गुम है
किसी के प्यार में प्रोड्यूसर राजेश राम सिंह के बेटे ईशान राजेश सिंह हैं.
इस सीरियल में सई, विराट और पत्रलेखा का त्रिकोण दिखाया गया है.
सीरियल में इन तीनों की लाइफ जितनी उलझी है, उतनी ही रियल लाइफ में सुलझी हुई है
विराट और पत्रलेखा रियल लाइफ कपल हैं और अब आयशा सिंह की भी लवस्टोरी शो के सेट पर शुरू हो गई है
सोशल मीडिया पर चल रही खबरों की मानें तो आयशा सिंह का प्यार और कोई नहीं बल्कि गुम है
किसी के प्यार में प्रोड्यूसर राजेश राम सिंह के बेटे ईशान राजेश सिंह हैं.
बता दें, कुछ समय पहले एक सोशल मीडिया सेशन के दौरान आयशा सिंह) ने ईशान सिंह को अपना क्लोज फ्रेंड बताया था
ईशान सिंह और आयशा के प्यार के चर्चे तो गॉसिप गलियारों में खूब चल रहे हैं
लेकिन अभी तक एक्ट्रेस और ईशान ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है
लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों की बॉन्डिंग को देखकर तो यही लगता है कि दोनों के बीच कोई तो खिचड़ी पक रही है