सीरियल में इन दिनों सभी की जिंदगी में भूचाल आया हुआ है,
एक तरफ जहां सई अब करिश्मा की मदद कर रही है और उसका घर बचाना चाहती है
तो वहीं दूसरी तरफ काकू, करिश्मा और मोहित का तलाक करवाना चाहती है।
अपकमिंग एपिसोड्स में दर्शकों को फुलऑन ड्रामा देखने को मिलेगा
सई अपने बेटे विनायक को ढूंढने के लिए जगताप की मदद ले रही है और जगताप भी सई की पूरी मदद कर रहा है
लेकिन अब तक उसे विनायक के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है
सई का अपना घर भले ही टूट चुका है लेकिन वो मोहित और करिश्मा का घर नहीं टूटते देखना चाहती है
लेकिन अब तक उसे विनायक के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। सई का अपना घर भले ही टूट चुका है
लेकिन वो मोहित और करिश्मा का घर नहीं टूटते देखना चाहती है जिसके लिए वह विराट की मदद लेती है
विराट, मोहित को लेकर सई के पास आता है जहां करिश्मा को देख वह भड़क उठता है।
सई समझाते हुए मोहित को बताती है कि करिश्मा के पेट में उसका ही बच्चा था और अब ऐसे समय में दोनों को साथ होना चाहिए।
आखिर में मोहित और करिश्मा साथ हो जाते हैं। ये सब देखकर विराट को अपना किया हुआ याद आने लगता है
वो सई से माफी मांगता हैऔर सई को समझाने लगता है।
सई बताती है कि वह अपने बेटे को हर पल याद करती है।
विराट और मोहित घर वापस आते हैं जहां काकू उन पर गुस्साने लगती है।
काकू साफ बोल देती है कि करिश्मा को इस घर में कोई वापस नहीं लाएगा। जिस पर मोहित बोल देता है कि वो फैसला खुद लेगा क्योंकि शादी उसने की है
चव्हाण परिवार में इस वक्त अगर कोई सबसे ज्यादा परेशान है तो वो विराट है। कहा जाता है
कि 'सच किसी के छिपाने से नहीं छिपता' ऐसा ही कुछ आने वाले एपिसोड्स में देखने को मिलने वाला है
जिससे विराट और पत्रलेखा की जिंदगी हिल जाएगी। सई को वीनू का सच पता चल जाएगा
वह विराट को सिर्फ 72 घंटे देगी और कहेगी कि वो अपने घर जाकर बताए कि वीनू उसका बेटा है
वो अपने बेटे को घर से लेकर जाएगी।
इतने में विराट की मां की एंट्री होगी जो बताएंगी कि वीनू और पत्रलेखा घर से कहीं चले गए हैं।
एक बात तो पक्की है कि अब मेकर्स ने ऐसी स्क्रिप्ट तैयार कर ली है
जो दर्शकों को पलकें भी नहीं झपकाने देगी।