सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में सई विराट को चकमा देकर सवि को लेकर फुर्र हो जाएंगी

दूसरी तरफ जगताप सई की मदद करेगा, पाखी का हाल होगा बेहाल

सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में विराट अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है

सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में विराट अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है

विराट ने सई को परेशान करने के लिए सारी हदें पार कर दी है। सई को सबक सिखाने के लिए विराट कुछ भी करने के लिए तैयार है

विराट की हरकतों ने सई को खून के आंसू रोने के लिए मजबूर कर दिया है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में'

( में अब तक आपने देखा कि विराट सई को जेल में बंद कर देता है

जेल में सई खूब हंगामा मचाती है

दूसरी तरफ सवि सई को मिस करने लगेगी, सवि विराट से सई के बारे में पूछती है की मां (सई) कहां है। हालांकि विराट सवि को संभालने की पूरी कोशिश करेगा

इसी बीच सई की जिंदगी में एक और नया मोड आ जाता है।