सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी समय के साथ दिलचस्प होती चली जा रही है।

इन तस्वीरों में सई और विराट जमकर रोमांस करते नजर आ रहे हैं।

गुम है किसी के प्यार में की कहानी में सई विराट को बहुत तंग करने वाली है।

हालांकि विराट इस बार सई की किसी बात का बुरा नहीं मानेगा।

लंबे समय बाद सई पुराने अंदाज में दिखने वाली है। सई के चुलबुलेपन को लोग बहुत मिस कर रहे हैं।

खाना खाते समय सई और विराट अतीत के झरोखे में झांकने वाले हैं। सई और विराट को याद आएगा कि वो किस तरह से साथ रहते थे

जल्द ही सई विराट को अपने हाथ से खाना खिलाने वाली है। इस तस्वीर में सई और विराट बड़े ही रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं।

तस्वीरें देखकर कहना गलत नहीं होगा कि सई और विराट को साथ देखकर पाखी जलभुनकर राख हो जाएगी। जल्द ही पाखी सई को शहर छोड़ने के लिए कहेगी।