गुम है किसी के प्यार में' की कहानी अब अलग मोड़ लेने वाली है।

सवि और विनायक के बीच कड़वाहट पैदा होने लगी है। सवि हर मामले में विनायक को टक्कर देने की कोशिश कर रही है।

ऐसे में यह बात विराट को परेशान कर रही है। विराट नहीं चाहता है की उसके किसी भी फैसले से सवि और विनायक का भविष्य बर्बाद हो।

ऐसे में विराट चाहेगा की सवि और विनायक एक साथ मिल-जुलकर रहें।

आज के एपिसोड में विराट फैसला लेगा की सवि और विनायक को एक ही स्कूल में पढ़ाया जाए यह बात सुनते ही पत्रलेखा (पाखी) के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

पाखी तुरंत सई से अकेले मिलने जाएगी और उसे शहर छोड़कर जाने के लिए कहेगी।

सई ये बात मानने से मना कर देगी। तभी विराट वहां आ जाएगा और पाखी पर अपना गुस्सा निकालने की पूरी कोशिश करेगा।

फिलहाल तो यह देखना दिलचस्प होगा की विराट को अपने पास लाने के लिए पाखी और क्या-क्या प्लानिंग करने वाली है?

'गुम है किसी के प्यार में' के नए एपिसोड में में कई धमाकेदार ट्विस्ट आने वाले हैं।

आज रात विराट ऐसा फैसला लेने वाला है की पाखी खुद को संभाल नहीं पाएगी और वह अकेले में सई से मिलने की प्लानिंग करेगी।