टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर जगह बनाने के लिए स्टार प्लस के पापुलर शो 'गुम हैं किसी के प्यार में' के मेकर्स ने नई कहानी बुन ली है। सीरियल में एक्टर हर्षद अरोड़ा की एंट्री हुई है जिसे देखकर फैंस कयास लगाने लगे हैं

कि सई की जिंदगी में अब बहार आने वाली है। सोशल मीडिया पर आज हर्षद अरोड़ा और सई जोशी छाई रहीं।

इस शो के ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शकों दर्शकों को टेलीविजन स्क्रीन से चिपके रहने पर मजबूर कर देते हैं। 

सीरियल की कहानी फिलहाल विनायक और सई जोशी के ऊपर फोकस है। सई जोशी अपने बेटे का दिल जीतने के लिए चव्हाण हाउस में शिफ्ट हो चुकी है।

जिसके बाद से सई और विराट के बीच में ज्यादा बातचीत होने लगी है। वहीं होली के त्योहार के बाद तो नशे की हालत में विराट चव्हाण ने अपनी पत्नी पत्रलेखा को पहचानने से ही इंकार कर दिया था

और उसके सामने ही सई जोशी को अपनी पत्नी कहने लगा था। जिसे सुनकर पत्रलेखा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था।

A study found that taking a hot bath about 90 minutes before bed could help people fall asleep more quickly.

लेकिन सीरियल के मेकर्स ने शो में हर्षद अरोड़ा की एंट्री से कहानी से अब दर्शकों को जोड़े रखने के लिए गजब का प्लान बनाया है।

खबरों की मानें तो आने वाले समय में सीरियल में सई और सत्या के बीच की कहानी पर फोकस किया जाएगा।

बीते दिनों टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' में नजर आ चुके टीवी एक्टर धीरज धूपर को लेकर ऐसी अफवाहें थीं

कि वो सईं के जीवन में एक अहम भूमिका निभाएंगे

लेकिन हर्षद अरोड़ा के शो ज्वाइन करने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट के साथ इन सभी अफवाहों पर भी फुलस्टॉप लग गया है 

सई के जीवन में कुछ दिलचस्प ट्विस्ट भी आने को है। सीरियल में हर्षद अरोड़ा सत्या अधिकारी का किरदार निभाने वाले हैं।

अपने इस किरदार के बारे में बात करते हुए हर्षद अरोड़ा ने कहा, 'मैं सत्या का किरदार निभाने के लिए उत्सुक हूं। 

यह मेरे द्वारा पहले निभाए गए किरदारों से बहुत अलग, अनकन्वेंशनल और अनोखा है। मुझे उम्मीद है

कि इसे भी दर्शकों से उतना ही प्यार और सराहना मिलेगी जितनी कि शो और बाकी किरदारों को दर्शकों से मिल रही है।'