Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में धमाकेदार ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलने वाला है।

इन दिनों पाखी, विराट और सई के बीच दिलचस्प ट्रैक चल रहा है। टीआरपी की लिस्ट में ये शो सबसे टॉप पर है।

छवन निवास में सवि की वजह से विराट और सई रहेंगे एक साथ।

सई और विराट के साथ आने से च्वहाण परिवार में कोई भी खुश नहीं है।

विराट को इस बात से दिक्कत होती है कि हर कोई उसे अपनी बेटी सवि से दूर करना चाहता है।

शो में जहां पाखी विराट को समझाने की कोशिश करती हैं कि सवि की वजह से तुम दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ेंगे।

लेकिन वो पूरी बात बिना सुने ही पाखी पर चिल्लाने लगता है।

पाखी का ये डर देखकर सई कहती हैं कि मैं कभी भी तुम्हारें और विराट के बीच में नहीं आऊंगी।

जबकि विराट इस समय सिर्फ अपनी बेटी के बारे में सोच रहा है।

इस दौरान विराट सवि को एडमिशन लेटर देता हैं, जिसके देखने के बाद सई हैरान हो जाती हैं। उसे लगता है

विराट से बेहतर सवि की परवरिश कर सकती हैं।अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंग

विराट सवि को एडमिशन के लिए स्कूल लेकर जाएंगा। एडमिशन के दौरान सवि सभी सवालों का सही जवाब देती हैं,

ये देखकर विराट काफी हैरान रह जाता है और बहुत खुश भी होगा। उसे लगता है

कि सई ने सवि को अच्छी शिक्षा दी है। विराट के इस कदम से पाखी बिल्कुल भी खुश नहीं है।

पाखी विराट और सई की बढ़ती नजदीकियां देखकर परेशान हो जाती हैं।

वो हर किमत पर चाहती हैं सई और विराट में दूरी आ जाए। ऐसे में दोनों को अलग करने के लिए पाखी क्या कदम उठाएगी।