सई और पाखी की जिंदगियां एक बार फिर एक दूसरे से टकराने वाली हैं
टीवी सीरियल में इन दिनों सई और जगताप के बीच दोस्ती की रफ्तार तेज होती दिखाई जा रही हैं।
सवि और विनायक मिलकर एक दूसरे के साथ रहने का प्लान बनाते हैं
जिसके बाद सवि विराट को पापा बनाने के लिए उतावली हो जाएगी। वहीं,
अब आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सवि का सच जानने के लिए विराट जगताप से भिड़ेगा
जिसके बाद उसे सच का पता चल जाने वाला है कि सवि का पापा वो ही है