अगर आप भी विराट और सई की जोड़ी को पसंद करते हैं,

तो ऐसे में टीवी के पास जमकर आसन लगा लीजिए एपिसोड का स्पॉइलर हम आपको बताने जा रहे हैं.

आने वाले एपिसोड में विराट सई से मिलने घर पर आता है और बच्चे के हाथ में अखबार देता है.

बता दें कि बच्चे सई को न्यूजपेपर पकड़ाते हैं. अखबार में सई की नजर एक आर्टिकल पर जाती है

जिसमें किडनैपर के पकड़े जाने का खुलासा किया गया होता है. सई आर्टिकल को सवी को दिखाती है

विराट सई को एक इन्विटेशन लैटर भी थमाता है. बता दें कि सई को वीरता पुरस्कार मिलने वाला है.

सई इसके लिए सहमत हो जाती है. ऐसे में सवी एक्साइटेड होकर कहती है

वो भी एक दिन पुलिस ऑफिसर बनेगी और विराट के जैसे ही उसके पास भी ढेरों मेडल होंगे.

ऐसे में विराट कहता है कि वो उससे ज्यादा मेडल जीतेगी