सई अपनी चोट का इलाज करवा रही होती है कि विराट को अपनी गलती का एहसास होता है।
वह उससे जाकर माफी मांगता है और कहता है कि मैंने तुमसे कहा था कि तुमने विनायक के मन में जहर भरा।
अपने गुस्से में मैंने तुमसे पता नहीं क्या-क्या कह दिया। लेकिन आज तुमने मुझे मेरा बेटा लौटा दिया।
इसलिए मैं अपनी हर हरकत के लिए तुमसे माफी मांगता हूं।