बीते कुछ दिनों से नील भट्ट (Neil Bhatt), आयशा सिंह (Ayesha Singh) और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) का 'गुम है किसी के प्यार में
कुछ ज्यादा ही फैंस का पसंदीदा बन गया है। हाल ही में शो में सई ने विराट को तमाचा जड़ा था
जिसे लेकर फैंस भी हैरान रह गए थे। लेकिन मेकर्स ने शो की टीआरपी को दोगुना करने के लिए
और भी कई ट्विस्ट और टर्न्स लाने का फैसला किया है
जल्द ही 'गुम है किसी के प्यार में' में विराट के सामने सवि की सच्चाई बाहर आ जाएगी
तो चलिए एक नजर डालते हैं नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले ट्विस्ट पर-
रेस में परिवार को निराश करेगा विनायक (Tanmay Rishi)
विनायक की रेस के चक्कर में सई के साथ होगा हादसा
विराट को सवि की सच्चाई बताएगा जगताप
सवि के साथ हमेशा के लिए नागपुर छोड़कर जाएगी सई (Ayesha Singh)