परिवार वाले कन्फ्यूज भी होंगे कि पाखी जो विराट के साथ अपनी नई लाइफ शुरू कर चुकी थी

वह आखिर सई को वापस क्यों लेकर आई।

ऐसी क्या वजह रही जो वह विराट की पहली पत्नी के साथ एक ही घर में रहेगी।

वहीं ऐसा कहा जा रहा है कि पाखी कोई नई चाल चलने वाली है।

वह सई को ऐसे ही नहीं वापस  आई है।

इसके पीछे उसका कोई मकसद है जिसके बारे में अपकमिंग एपिसोड्स में पता चलेगा।

रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पाखी को कोई भयानक बीमारी है

दीपावली से इन राशियों की खुल जाएगी किस्मत, मिलेगी नई उड़ान

इसके बाद उसकी मौत हो जाएगी। लेकिन जाने से पहले वह विराट और सई को साथ करेगी।

साथ ही वह बेटे विनायक की जिम्मेदारी सई को देगी।

इसके बाद पाखी का ट्रैक खत्म हो जाएगा, वहीं इस कहानी का भी अंत।

इसके बाद जो सीक्वल आएगा उसमें विनायक और सवी पर फोकस कर किया जाएगा।

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: फिर टूटेगा सई का दिल