स्टेशन पर देखता है कि बच्चे ऑटो से गायब हैं और फोन छोड़ गए हैं।

सवि और विनायक जलते रावण के पुतले के पास फंस जाएंगे।

विराट उन्हें बचाएगा। अपकमिंग एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि सई विराट को सवि की असलियत बताने जाएगी।

ऐसा लगेगा कि सब ठीक होने वाला है लेकिन इसी बीच ट्रैक पलट जाएगा।

सई विराट को सच बताने जाएगी लेकिन जब वह पहुंचेगी तो विराट पाखी की तारीफ कर रहा होगा।

यह सुनकर वह अपना फैसला बदल लेगी।