सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’  के आने वाले एपिसोड में जमकर हंगामा होने वाला है।

इस बार सई और पाखी सौतनों की तरह बर्ताव करने वाली हैं।

इस झगड़े में विराट सई और पाखी के बीच बुरी तरह फंस जाएगा।

इस बात का सबूत सीरियल गुम है किसी के प्यार में का प्रोमो है।

इस प्रोमो में विराट सवि और विनायक का नाम एक ही स्कूल में लिखवाने की कोशिश करेगी।

सई और पाखी दोनों ही अपने बच्चों को एक स्कूल में पढ़ाने से इनकार कर देंगी।

इतना ही नहीं पाखी और सई विराट की एक बात भी नहीं सुनेंगी।

पाखी और सई की इस नफरत का असल इस बार बच्चों पर पड़ने वाला है।

Ghum hai kisi k pyaar maen : लेटेस्ट एपिसोड देख लोगों ने पीटा माथा