टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि
सई विनायक को अपने साथ अस्पताल ले आती है।
इस दौरान वह विनू को सब कुछ समझाती है और बताती है कि कैसे एक मरीज का इलाज किया जाता है
इस दौरान वह बेड पर बैठी होती है
लेकिन तभी कैबिन में डॉक्टर सत्या की एंट्री हो जाती है
उसे फिर सई जल्दबाजी के चक्कर में पैर पर चोट लगवा लेती है।
लेकिन तभी कैबिन में डॉक्टर सत्या की एंट्री हो जाती है
उसे फिर सई जल्दबाजी के चक्कर में पैर पर चोट लगवा लेती है।
इस वजह से सत्या सई का इलाज करने की बात कहता है।
लेकिन वह नहीं मानती। हालांकि,
विनू के कहने पर सई डॉक्टर सत्या को अपना पैर दिखा लेती है।