सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में दशहरा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।

दशहरे के मौके पर विराट और सई बुरी तरह से फंस चुके हैं।

विराट और सई बच्चों के साथ मिलकर रामलीला का हिस्सा बनते हैं।

रामलीला के दौरान सई को अपने अतीत की याद आने वाली है।

जिसके बाद सई अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला लेगी।

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे विनायक और सई लव और कुश बनकर विराट से बात करेंगे।

विराट राम बनकर अभिनय करेगा। इस दौरान सवि विराट को अपना पिता बताएगी।

सूर्य ग्रहण का प्रभाव इन राशियों पर रहेगा विशेष, जानें सूतक का समय

सवि की बातें सुनने के बाद विराट को शक हो जाएगा।

विराट जानने की कोशिश करेगा कि सई ने अब तक भी सवि को उसके पिता का नाम क्यों नहीं बताया है।

वहीं दूसरी तरफ सई भी विराट को सवि का सच बताने का फैसला करेगी।

anupama new entry : अनुपमा की दुसरी सौतन बनेगी पिलगांवकर

एक डरावना सपना देखने के बाद सई अपना फैसला बदलेगी।

Petrol-diesel के नए रेट: दिवाली के बाद भी राहत, आज सबसे सस्ता तेल 79 रुपये 74 पैसे लीटर

ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि सच सामने आने के बाद विराट का क्या रिएक्शन होगा।

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin:पाखी सुनाएगी गुड न्यूज!विराट के बच्चे की मां बनेगी पाखी