एक इवेंट के दौरान सवी, विराट को अपना पिता बताएगी और सई के मना करने के बाद भी वो ऐसा करती रहेगी।

वहीं दूसरी ओर सई की जिंदगी में एक दोस्त की एंट्री होने वाली है,

जिससे शो में और भी रोमांच बढ़ जाएगा।

यही नहीं दूसरी ओर जगताप भी सई से दोस्ती के लिए उसे घर जाएगा।

लेकिन ऐसे करने से पहले उसे काफी हिम्मत की जरूरत होगी औऱ वो खुद से ही बातें करता नजर आएगा।

इस बीच सई उसकी सारी बातें सुन लेगी और खुद ही उससे मिलने चली जाएगी।

सई जब जगताप से मिलने जाएगी तो वो उससे पूछेगा कि वो यहां क्या कर रहा है।

जिस पर जगताप कहेगा कि वो सई का दोस्त बनना चाहता है और बताएगा कि वक्त के साथ चीजें बदल गई है।

इसके साथ ही वो ये भी समझाएगा कि सई उसके जीवन में कितनी अहमियत रखती है।

पाखी की खुशियों में फिर लगेगी आग

लेकिन इस बीच जगताप का पिता सई के साथ उसे देख लेगा और फिर विराट के घर पर हंगामा कर देगा।

जगताप के पिता के हंगामा के बाद विराट को गुस्सा आ जाएगा और फिर वो जगताप पर हाथ उठा देगा।

वहीं विराट ये भी आगे दावा करेगा कि सवी उसकी ही बेटी है। लेकिन जगताप उसे सारी सच्चाई बता देगा,

सई को साथ लेकर जाने की जिद्द करेगा विराट

जिसे सुनकर विराट को यकीन नहीं होगा और परेशान हो जाएगा।

ये सब होता देख सई शहर छोड़ने का प्लान करेगी वेकिन विराट स्टेशन पहुंचकर सई को रोग लेगा।