साल 2022 क्रिकेट फैंस के लिए ज्यादा खास साल नहीं रहा. टीम इंडिया को इस साल एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप 2022 जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में हार का सामना करना पड़ा.
टीम भले ही साल 2022 में कुछ खास नहीं कर सकी, लेकिन भारतीय क्रिकेट के एक स्टार खिलाड़ी ने इस साल कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए.
लेकिन भारतीय क्रिकेट के एक स्टार खिलाड़ी ने इस साल कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए.
ये खिलाड़ी ओर कोई नहीं बल्कि विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (हैं.
सूर्यकुमार यादव साल 2022 में टी20 क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज रहे.
इस साल उन्होंने 31 पारियों में 46.56 की औसत और 187.43 की स्ट्राइक रेट से 1,164 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 9 अर्धशतक और 2 शतक देखने को मिले.
इस साल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ही रहे.
इसी के साथ वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने. वह इस समय T20 क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज भी हैं.
सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर एक शतकीय पारी खेली थी.
उन्होंने सीरीज के दूसरे टी20 मैच में 51 गेंद पर 111 रन की नाबाद पारी खेली थी.
वह न्यूजीलैंड में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे.
सूर्यकुमार यादव ने एक साल में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच बनने के मामले में विराट कोहली को भी पछाड़ा.
कोहली 2016 में 6 बार मैन ऑफ द मैच बने थे, वहीं सूर्यकुमार इस साल 7 बार मैन ऑफ द मैच बनने में कामयाब रहे.
सूर्यकुमार यादव एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज भी बने.
उन्होंने इस साल कुल 68 छक्के लगाए. इससे पहले ये रिकॉर्ड मुहम्मद वसीम के नाम था. उन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 43 छक्के लगाए थे.