करवा चौथ का पावन पर्व कल यानी गुरुवार को है।

पहले मंगलवार को सोने के साथ-साथ चांदी कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई।

हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सोना गिरकर 51000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 58000 रुपये प्रति किलो के स्तर के नीचे बंद हुआ।

इस गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5400 और चांदी 22000 रुपये सस्ता मिल रही है।

मंगलवार को सोना  384 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50736 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना (Gold Rate) 645 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 51120 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं चांदी (Silver Price) 1335 रुपये सस्ता होकर 57614 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।

22 कैरेट वाला सोना 352 रुपया सस्ता होकर 46474 रुपये

18 कैरेट वाला सोना 288 रुपया सस्ता होकर 38052 रुपये

14 कैरेट वाला सोना 288 रुपये सस्ता होकर 29681 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5464 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : फेम दिशा वकानी को हुआ Cancer