शो में आगे दिखाया जाएगा कि पत्रलेखा का रवैया देखकर विराट परेशान हो जाएगा।
वह न केवल कार में विनायक को आगे बैठाएगा, बल्कि विनायक के कमरे में सोने भी चला जाएगा।
इस बात से पाखी की छटपटाहट और ज्यादा बढ़ जाएगी।
पत्रलेखा और विराट के जाने के बाद सई सवि के बिखरे सामान पर अपनी नाराजगी जाहिर करती है।
वह कहती है कि अगर विराट को पता ही नहीं चलता कि सवि विराट की बेटी है तो ऐसा कुछ होता ही नहीं और हम सब भी अपनी पुरानी जिंदगी में लौट चुके होते।
'गुम है किसी के प्यार में'में आगे दिखाया जाएगा कि विराट, पत्रलेखा को पिकनिक में जाने से मना कर देता है।
इस पर पत्रलेखा विराट को सई का हवाल देते हुए ताना मारती है और कहती है
तुम्हारी जिंदगी की सबसे जरूरी इंसान सई है और वो इससे कहीं ज्यादा है।
अगर मैं और सई एक नाव में सवाल हैं और वो नाव डूब रही है तो तुम किसे बचाओगे।
इस बात पर विराट, पत्रलेखा का मुंह देखता रह जाता है।