स्टार प्लस का धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। शो बीते कई वक्त से टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर आने की कोशिश कर रहा है।
इस चीज के लिए मेकर्स ने भी सारे हथकंडे अपना लिये हैं। जहां एक तरफ सई को चव्हाण निवास में एंट्री दिला दी है
तो वहीं अब धीरे-धीरे विनायक के मन से भी सई के लिए खटास कम होने लगी है। बीते दिन भी आयशा सिंह के 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया कि जहां पूरा परिवार सई का चव्हाण निवास में स्वागत करता है
तो वहीं पत्रलेखा उस चीज से इंकार कर देती है। लेकिन विनायक उसके खिलाफ जाकर चव्हाण निवास में सई की एंट्री कराता है।
हालांकि नील भट्ट और आयशा सिंह के 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि विराट सई के कमरे में रहने के लिए बहाना बनाता है। वह कभी मच्छर भगाने के बहाने तो कभी मच्छरदानी लगाने के बहाने उसके कमरे में रुक जाता है
दोनों में धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ ही रही होती हैं कि तभी वहां पर पत्रलेखा आ जाती है। वह विराट और विनायक से कहती है
कि मैं तुम दोनों का कब से इंतजार कर रही हूं और तुम दोनों यहां पर बैठे हो। विराट गुस्से में पाखी से बोल पड़ता है,
"मेरी बीवी हो तो मां बनने की कोशिश मत करो।
आयशा सिंह के 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि सई को किचन में देखकर पूरा परिवार उससे चाय और कांदे पोहे बनाने की जिद करता है।
सबके कहने पर सई खाना बना भी देती है। डाइनिंग टेबल पर सई के हाथ का बना खाना देखकर सब खुश हो जाते हैं,
लेकिन पत्रलेखा को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आती। वह थाली पीटकर पूरे परिवार से कहती है, "किसी को रंगोली बनवानी हो,
रस्में करवानी हों, पोहे बनवाने हों या चाय बनवानी हो तो मुझसे कहे। मैं इस घर की बहू हूं।"
पाखी सई को भी ताना मारती है कि मेहमान है तो मेहमान बनकर रहे, मालकिन न बने।
'गुम है किसी के प्यार में' में असली एंटरटेनमेंट का तड़का तब लगेगा, जब शो में नए हीरो की एंट्री होगी।
दरअसल, सई कमिश्नर की पत्नी की मदद कर ही रही होती है कि तभी वहां एक शख्स की एंट्री होती है।
वह सई को बताता है कि कमिश्नर की पत्नी को इंसुलिन नहीं बल्कि हार्ट अटैक आया है। लेकिन सई उसकी बात नहीं सुनती।
हालांकि बाद में उसे पता चलता है कि वह शख्स कोई और नहीं बल्कि डॉक्टर सत्या हैं। वह खुद भी सई को ताना मारता है
"लगता है आपको इंटरनेट पर जरा भी भरोसा नहीं, तभी आपको मेरे काम और मेरी पढ़ाई के बारे में नहीं पता।"