स्टार प्लस के 'गुम है किसी के प्यार में' में आगे दिखाया जाएगा कि पत्रलेखा और विराट दोबारा फेरे लेंगे।
यह देखकर सई खून के आंसू रोएगी। इतना ही नहीं, पत्रलेखा हनीमून पर जाकर सई को भी जलाने की कोशिश करेगी
हालांकि इन ट्विस्ट और टर्न्स के कारण 'गुम है किसी के प्यार में' लोगों के निशाने पर भी आ गया है
बीते दिन भी शो में दिखाया गया कि सई विराट को अपना इस्तीफा सौंप देती है
वहीं विराट पत्रलेखा के लिए हनीमून की टिकट बुक करा लाता है।
लेकिन 'गुम है किसीके प्यार में' में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं खत्म नहीं होते हैं
शो में आगे दिखाया जाएगा कि पत्रलेखा हनीमून पर जाकर सई को जलाने की कोशिश करेगी।
विराट और पत्रलेखा को साथ देख खून के आंसू रोएगी सई