सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में इन दिनों खूब सारा ड्रामा देखने को मिल रहा है
जिस वजह से इस सीरियल की कहानी ने दर्शकों को खुद से बांधा हुआ है।
नील भट्ट (Neil Bhatt) और आयशा सिंह स्टारर इस सीरियल में सई अपने खोए हुए बेटे विनायक की तलाश में जुटी हुई है।
बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि विराट हर मुमकिन कोशिश कर रहा है कि सई विनायक से दूर रहे।
लेकिन कहानी में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है।
अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि सई विनायक की तलाश में आगे तक पहुंच जाएगी।
आइए आपको बताते हैं अपकमिंग एपिसोड में क्या क्या होने वाला है।
'गुम है किसी के प्यार में' के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि सई को पता चलता है कि विनायक अब इस दुनिया में नहीं रहा है
और ये सब विराट का किया धरा होता है। साथ ही सई करिश्मा की मदद भी करती दिखाई देती है।
लेकिन सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है।
कहानी में देखने को मिलेगा कि सई को एक मैसेज आता है
जिसकी वजह से उसे को विराट पर शक होता है कि वह जरूर कुछ छुपा रहा है।
इसी वजह से सई जगताप से मुलाकात करती है और उससे मदद मांगती है। इसके बाद दोनों काम में लग जाते हैं
सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में यह भी देखने को मिलेगा की अब पत्रलेखा के सब्र का बांध टूट रहा है
वह विराट पर फट पड़ती है। पाखी ने सई और विराट को गले मिलते हुए देखा था,
जिस वजह से उसका पारा हाई है। ऐसे में वह अपकमिंग एपिसोड में वह विराट से ढेर सारे सवाल करती हुई नजर आएगी।
पत्रलेखा विराट से बोलती है कि उन दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी
लेकिन सई के आने के बाद वो भी खत्म हो गई है।
तुम अपना सारा दर्द अब सई से बांटने लगे हो।
पाखी की ये सारी बातें सुनकर विराट भी उसे मनाने की कोशिश करता है।
उसका खोया हुआ बेटा विनायक जिंदा है और विराट उससे ये सब छुपाने की कोशिश कर रहे हैं
ऐसे में अब कहानी में आगे देखने को मिलेगा कि सई विराट से सवाल करती नजर आएगी।