Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein 19 March Twist: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में एक मजेदार ट्विस्ट आने वाला है। सीरियल में सत्या और सई की नोक-झोंक होगी और इसके बारे में विनायक विराट को बताएगा, जिससे विराट को जलन होगी।

स्टार प्लस का हिट टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में मेकर्स ऐसे ऐसे ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं,

जिस वजह से यह सीरियल दर्शकों को लगातार खुद से बांधे हुए हैं। इस सीरियल में नील भट्ट,

ऐश्वर्या शर्मा और आयशा सिंह एक साथ नजर आ रहे हैं।

इनके बीच अब हर्षद अरोड़ा की एंट्री हो गई है,

जो सीरियल में डॉक्टर सत्या के किरदार में नजर आ रहे हैं।

बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि पत्रलेखा विराट से खूब लड़ती है और सत्या सई को बहुत ज्यादा परेशान करता है।

वहीं, अब अपकमिंग एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है। आइए आपको बताते हैं।

सत्या की बाहों में आएगी सई