'गुम है किसी के प्यार में' में आगे दिखाया जाएगा कि विराट, पाखी को बताता है

कि उसने सई को अपनी टीम में हायर कर लिया है। यह बात सुनते ही पत्रलेखा के पैरों तले जमीन खिसक जाती है।

वहीं सोनाली काकू भी पत्रलेखा को ताना मारती हैं कि बहुत विश्वास था ना तुम्हें विराट पर, कहां गया वो विश्वास और वादा।

वह विराट पर चिल्लाती है कि तुम सवि के बहाने उससे मिलने तो जाते ही थे, तो ये कम था। उसकी इस बात पर विराट जवाब देता है कि तुम इनसिक्योर हो रहे हो।

इसके बाद भी पाखी चुप नहीं होती और कहती है। पत्रलेखा विराट को ताना मारती है कि वह अपनी एक्स वाइफ को जलाने के लिए उसका इस्तेमाल करता है।

वह विराट पर बरसते हुए कहती है, "मैं तुम्हारे बच्चे की आया बन चुकी हूं। ये तो तुमपर दो दो दुनिया संभालने का जूनून है ना, जरा देखो खुद को, तुमसे कुछ नहीं संभल रहा।

विराट पर पत्रलेखा का गुस्सा यूं ही खत्म नहीं होता है। वह अपने पति पर आगे झल्लाते हुए कहती है कि अगर तुम्हें इतना ही शौक है

सई से मिलने का और उसके साथ रहने का तो अपना बोरिया-बिस्तर उठाओ और निकल जाओ यहां से।

हालांकि उसकी इस बात पर विराट भी चीख पड़ता है और कहता है, "तुम्हारी तरह मैंने हदें पार नहीं कीं।"

इस गंभीर बीमारी से जूझ रही नेहा कक्कड़

एंटरटेनमेंट की डोज से भरे 'गुम है किसी के प्यार में'  में आगे दिखाया जाएगा कि सई को जलाने के लिए पत्रलेखा विराट का टिफिन लेकर पुलिस थाने पहुंच जाती है।

वह न केवल वहां विराट के साथ खाना खाती है, बल्कि विराट का खूब ध्यान भी रखती है।

वहीं ये सब सई गौर से देख रही होती है, हालांकि वह कुछ कहती नहीं है।

सई के घर पहुंचा विराट, पाखी को हुई टेंशन, क्या अब दोनों के बीच शुरू होगा रोमांस

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein: पत्रलेखा से दूरियां बढ़ाएगा विराट, सौतन के कारण खून के आंसू रोएगी सई