पिछले दो साल में जिम में वर्कआउट के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ने से कई मशहूर हस्तियों का निधन हो गया

सलमान खान के 50 वर्षीय बॉडी डबल सागर पांडे और सिद्धांत सूर्यवंशी की हालिया मौत के बाद से जिम में वर्कआउट और दिल के दौरे को लेकर एक चर्चा शुरू हो गई है

हाल में फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने जिम में बिना डॉक्टर्स की सलाह और ट्रेनिंग के वर्कआउट करने को इसका जिम्मेदार बताया था

वहीं, अब सुनील शेट्टी ने इस मामले पर अपना पक्ष रखा है.

सुनील शेट्टी  खुद फिटनेस फ्रीक हैं. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू सप्लीमेंट्स और स्टेरॉयड जिम्मेदार बताया

उन्होंने कहा, “समस्या उनके द्वारा लिए जाने वाले सप्लीमेंट्स, उनके द्वारा खाए जाने वाले स्टेरॉयड में है.

वर्कआउट समस्या नहीं है. वे (जिम करने वाले) खुद को अपनी लिमिट से आगे नहीं बढ़ा रहे हैं

जब कोई सप्लीमेंट्स और स्टेरॉयड लेता है तो इससे हार्ट फेल होता है और हार्ट अटैक नहीं आता है.”

सुनील शेट्टी ने आगे कहा, “साथ ही, यह सही खाने और सही मात्रा में नींद लेना भी जरूरी है

ये सभी चीजें एक भूमिका निभाती हैं. और ध्यान रहे

सही खाने से मेरा मतलब डाइटिंग से नहीं है. सही खाने से मेरा मतलब पोषण से है.

मुझे यकीन है कि जिम वही कर रहे हैं जो जरूरी है.” सुनील ने लोगों को टेस्ट करवाने की सलाह भी दी है.