ते एपिसोड में आपने देखा कि अधिक और पाखी शादी करके शाह हाउस आ गए हैं
पाखी और अधिक को सामने देखकर सभी के होश उड़ जाते हैं
सामने का नजारा देखकर वनराज तो खड़े-खड़े गिर जाता है
सभी लोग वनराज को संभालते हैं तो अनुपमा पाखी और अधिक पर फट पड़ती है।
आज के एपिसोड में वनराज के सामने पाखी गिड़गिड़ाती है लेकिन वनराज उसे माफ नहीं करता है
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज अधिक पर भड़कता है कि इतना समझाने के बाद भी तुमने वहीं किया जो तुम्हें करना था। थोड़ा सब्र कर लेते
वहीं काव्या भी पाखी को जमकर सुनाती है और कहती है कि जिद्दी
और बदतमीज तो तुम पहले से ही थी लेकिन बेशर्म निकलोगी ये नहीं सोचा था
अधिक कहता है कि ये फैसला हमने डर की वजह से लिया कि आप लोग हमें अलग न कर दें
पाखी बहुत पैनिक हो गई थी और उसको शांत करने के लिए मैंने शादी कर ली
वहीं वनराज अपने होश नहीं संभाल पा रहा है। पाखी वनराज के सामने हाथ जोड़कर शादी को एक्सेप्ट करने की बात करती है लेकिन वनराज आशीर्वाद देने से मना कर देता है।