बालों को इस तरह करें डिटॉक्‍स

बेकिंग सोडा से करें हेयर डिटॉक्‍स

एक कटोरी में एक कप बेकिंग सोडा और एक कप गर्म पानी लें. अब बालों को गीला करें. अब बालों में बेकिंग सोडा और पानी से तैयार मास्‍क अच्‍छी तरह से लगाएं.

अब हल्‍के हाथ से बालों में मसाज करें. 10 मिनट बाद बालों को साफ पानी से धो लें और कंडीशनर लगाएं.

आप कंडीशनर की बजाय शहद का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. आप सप्‍ताह में एक दिन ऐसा कर सकते हैं. यह बालों में डैंड्रफ और अतिरिक्‍त ऑयल को क्‍लीन करता है.

एक कटोरी में एक कप बेकिंग सोडा और एक कप गर्म पानी लें. अब बालों को गीला करें. अब बालों में बेकिंग सोडा और पानी से तैयार मास्‍क अच्‍छी तरह से लगाएं.

एप्‍पल साइडर विनेगर

चार कप पानी में आधा कप एप्‍पल साइडर विनेगर डालें. अब बालों को शैंपू कंडीशनर की मदद से साफ कर लें. इसके बाद गीले बालों पर यह पानी डालें और ऐसे ही पोछ लें.

यह बालों को डिटॉक्‍स करता है और अम्‍लीय तत्‍व को बालों में सील करने का काम करता है. इससे बाल शाइनी और क्‍लीन रहते हैं.

खीरा और नींबू से हेयर डिटॉक्‍स

एक खीरा लें और उसे छील लें. अब इसके साथ एक बड़ा नींबू काटकर रखें और मिक्‍सी में इन दोनों को ब्‍लेंड कर लें. अब इसमें कुछ बूंद असेंशियल ऑयल डालें.

इस मिक्‍सचर को शैंपू के साथ मिलाकर इस्‍तेमाल करें और बालों को धो लें.

इसमें मौजूद साइट्रिक ऐसिड बालों को डीप क्‍लीन करता है और स्‍कैल्‍प को सूद करता है. आप इसे सप्‍ताह में एक या दो दिन इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

एक्सरसाइज के लिए जिम ज्यादा बेहतर या पार्क? यहां जान लीजिए चौंकाने वाली बातें

Kiwi के इतने फायदे जानकर आप भी कहेंगे- ‘क्या बात’,