हुंडई ने जून 2022 में क्रेटा एन लाइन एसयूवी को ब्राजील के बाजार में पेश किया था
इस मॉडल को ग्राहकों का खूब प्यार मिल रहा है.
कंपनी ने अब नई Hyundai Creta N Line Night Edition को ब्राजील में पेश किया है
खास बात यह है कि इसकी सिर्फ 900 यूनिट्स सेल की जाएंगी
यह कार नैचुरली एस्पिरेटेड 2.0 इंजन से लैस है.
बात करें कीमत की तो इसके टॉप वेरियंट Hyundai Creta N Line Night Edition SUV की कीमत
R$ 181,490 (लगभग INR 29 लाख) है. SUV एक 2.0-लीटर 4-सिलेंडर स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से पावर्ड है
जो 157bhp और 188Nm का टार्क पैदा करता है.
फ्लेक्स-फ्यूल वर्जन 167bhp की पावर और 202Nm का टार्क पैदा करता है.
6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के जरिए फ्रंट व्हील्स को पावर ट्रांसमिट किया जाता है.
नई हुंडई क्रेटा एन लाइन नाइट एडिशन भी एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ आती है.
ADAS तकनीक अडॉप्टिव ऑटोपायलट, लेन असिस्टेंट, ऑटोमेटिक ब्रेकिंग
साइड कैमरे जैसे फीचर्स ऑफर करती है.
एन लाइन नाइट एडिशन काफी हद तक क्रेटा एन लाइन 1.0 टर्बो जैसा दिखता है.
यह एक्सक्लूसिव एन-लाइन बंपर, डार्क क्रोम में फ्रंट ग्रिल, डबल एग्जॉस्ट
साइड स्कर्ट और स्पॉइलर के साथ आता है. नाइट एडिशन पिछले पहचान लोगो के
साथ शरीर के कुछ हिस्सों को काला कर देता है
इस SUV में LED लाइटिंग सिस्टम और एक्सक्लूसिव 18-इंच ब्लैक फिनिश्ड व्हील्स हैं.
क्रेटा एन लाइन नाइट एडिशन के केबिन को ब्लैक फिनिश दिया गया है.
डार्क फिनिश स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब, एल्यूमीनियम पैडल और सिल्स पर दिखाई देता है
SUV में बोस साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, ड्राइविंग मोड सेलेक्टर,
डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हवादार ड्राइवर सीट,
ऑटोमैटिक एसी और ऑन-साइट कुंजी के साथ पुश-बटन स्टार्ट है.