पढ़ाई में अच्छी यामी शुरुआत में आईएएस अफसर बनने के सपने देखा करती थीं
20 साल की उम्र में यामी ने फिल्मों में जाने का मन बना लिया था और वे इसके लिए मुम्बई चली गई थीं.
यामी ने टीवी शो 'चांद के पार चलो' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था.
पहले टीवी शो में उनके काम की तारीफ हुई थी. इसके बाद यामी ने टीवी शो 'ये प्यार ना होगा कम' से सभी को इम्प्रेस किया.
यामी ने 'मीठी छुरी नम्बर वन', 'किचन चैम्पियन' जैसे रिलयलिटी शोज भी किए.
यामी ने 2009 में कन्नड़ फिल्म से डेब्यू किया.
इसके बाद उन्हें 2012 में शुजित सरकार की फिल्म 'विक्की डोनर' में लीड रोल प्ले करने का मौका मिला.
फिल्म के जरिए यामी को बॉलीवुड में पहचान मिली.
'विक्की डोनर' की सफलता के बाद उन्होंने 'टोटल सैय्यापा', 'एक्शन जैक्सन', 'बदलापुर', 'जुनूनियत', 'काबिल', 'सरकार 3', 'बत्ती गुल मीटर चालू', 'उरी' आदि कइ फिल्मों में अपनी एक्टिंग प्रतिभा दिखाई