बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज शुरू होने से ऐन पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा.
टीम के अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी चोटिल हो गए हैं.
पीटीआई के मुताबिक, अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लगी चोट की वजह से इस वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं.
शमी को यह चोट हाथ में लगी थी. अभी तक बीसीसीआई की तरफ से आधिकारिक अपडेट नहीं दिया गया है.
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 4 दिसंबर यानी रविवार से शुरू हो रही है.
ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच पहला वनडे खेला जाएगा.
इसके बाद दूसरा वनडे भी ढाका में ही 7 दिसंबर को होगा.
सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे 10 दिसंबर को चटगांव में होगा.
फिर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.
फिर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.