बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम के वनडे स्क्वॉड में 31 साल के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को जगह दी गई है.
राहुल त्रिपाठी इस सीरीज से पहले भी कई मौकों पर टीम इंडिया का हिस्सा बन चुके हैं
लेकिन उन्हें अभी तक डेब्यू मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. वह घरेलू क्रिकेट में भी लगातार रन बना रहे हैं
राहुल त्रिपाठी को अब तक 5 सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया, इन सभी सीरीज में वह बेंच पर बैठे दिखाई दिए हैं.
राहुल त्रिपाठी ने आईपीएल 2022 में 14 मैचों खेलते हुए 414 रन भी बनाए थे
इस शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें स्क्वॉड में जगह दी जा रही थी. आपको बता दें कि राहुल त्रिपाठी 31 साल के हो चुके हैं
राहुल त्रिपाठी ओपनिंग के अलावा मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं.
वहीं, रोहित शर्मा की कप्तानी में राहुल त्रिपाठी दूसरी बार टीम का हिस्सा बने हैं.
इससे पहले वह इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा की कप्तानी में सिर्फ 1 ही टी20 मैच के लिए टीम के स्क्वाड में शामिल किए गए थे.