भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच चटगांव में खेला जा रहा है.
इस मैच के चौथे दिन बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने काफी शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट ले किए 100 रन ज्यादा रन की साझेदारी की.
टीम इंडिया की ओर से उमेश यादव ने इस साझेदारी को तोड़कर टीम का पहली सफलता दिखाई.
इस विकेट के दौरान विराट कोहली से एक बड़ी चूक हो गई थी, लेकिन ऋषभ पंत ने फुर्ती दिखाते हुए विराट की गलती को सुधारा.
बांग्लादेश की टीम ने चौथे दिन के खेल की शुरुआत 42 रन से आगे खेलने से शुरू की थी.
बांग्लादेशी ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 124 रनों की कर मैच को और रोमांचक बना दिया है.
उमेश यादव ने पारी के 47वें ओवर में बांग्लादेश को पहला झटका दिया.
इस ओवर की पहली गेंद नजमुल हुसैन के बल्ले का किनारा लेते हुए सीधा फर्स्ट स्लिप पर खड़े विराट कोहली के पास चली गई थी
हालांकि गेंद विराट के हाथ से लगकर छिटक गई थी, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फुर्ती दिखाते हुए कैच पकड़ लिया.
इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम की पिच पर चौथे दिन बल्लेबाजी करना इतना आसान नहीं होता है,
लेकिन नजमुल हुसैन (Najmul Hossain Shanto)बड़ी समझबूझ के साथ खेलते नजर आए.