टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में चोटिल हो गए थे.
ऐसे में टीम इंडिया के लिए पारी का आगाज शिखर धवन के साथ विराट कोहली ने किया था.
विराट कोहली टी20 क्रिकेट में तो कई बार ओपनिंग करते दिखाई दे चुके हैं,
लेकिन आपको बता दें कि वह वनडे में भी इस मैच से पहले भारत के लिए बतौर ओपनर खेल चुके हैं.
उन्होंने वनडे इंटरनेशनल वनडे मैच में आठ साल बाद पारी का आगाज किया. हालांकि बतौर ओपनर वह वनडे क्रिकेट में अपनी छाप नहीं छोड़ सके हैं.
विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में बतौर ओपनर खेलते हुए 6 गेंदों पर 5 रन ही बना सके.
इस पारी में उनके बल्ले से 1 चौका देखने को मिला. विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए वनडे में बतौर ओपनर सात मैचों में 23.71 की औसत से सिर्फ 166 रन ही बनाए हैं.
करियर की शुरुआत उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ लागतार 5 मुकाबले में ओपनिंग की थी,
वहीं इस मैच से पहले वह आखिरी बार साल 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बतौर ओपनर खेले थे.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ( का बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है.
रोहित शर्मा को बांग्लादेश की पारी के दूसरे ही ओवर में स्लिप में कैच लेने के चक्कर में हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी.
उन्हें बीच के बीच में ही स्कैन के लिए ले जाना पड़ा था.
हालांकि उन्होंने टीम इंडिया की पारी के दौरान बल्लेबाजी की और 28 गेंदों में 51 रन बनाए
जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल थे.