टी20 सीरीज के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम की निगाहें वनडे सीरीज फतह करने पर होंगी
टीम इंडिया में रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज प्लेयर्स की वापसी हो रही है
ऐसे में प्लेइंग इलेवन में बडे़ बदलाव हो सकते हैं
श्रीलंका सीरीज से ही टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू करेगी.
श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे मैच गुवाहटी के मैदान पर 10 जनवरी को खेला जाएगा
इस मैच में ईशान किशन को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है
ईशान पहले ही रोहित के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं
वहीं, शुभमन गिल को बाहर बैठना पड़ सकता है
तीसरे नंबर पर सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली का उतरना तय लग रहा है.
वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए कप्तान रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में बदलाव कर सकते हैं
वह चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को मौका दे सकते हैं
पिछले कुछ समय से सूर्या के बल्ले की गूंज सारी दुनिया में सुनाई दी है. वहीं
पांचवे नंबर पर श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है
विकेटकीपर की जिम्मेदारी केएल राहुल को सौंपी जा सकती है. राहुल पहले भी मिडिल ऑर्डर में खेल चुके हैं
तेज गेंदबाजी आक्रामण में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का खेलना तय लग रहा है
वहीं, तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर अर्शदीप सिंह को चुना जा सकता है
स्पिनर्स की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल को सौंपी जा सकती है
ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है.
रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह की गिनती भारत के महान खिलाड़ियों में होती है.
उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं
लेकिन पिछले कुछ समय से बड़े मौकों पर ये खिलाड़ी फेल नजर आए हैं
ऐसे में अब इन खिलाड़ियों को लय पकड़नी होगी.
पहले वनडे मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर,