भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच आज (3 जनवरी को) मुंबई में खेला जाएगा
इस मैच में भारतीय टीम के तीन प्लेयर्स टीम इंडिया को जीत दिला सकते हैं.
ये खिलाड़ी बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और टी20 क्रिकेट के बड़े महारथी माने जाते हैं
आइए जानते हैं, इन प्लेयर्स के बारे में.
अर्शदीप सिंह बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज थे
वह पारी की शुरुआत में बहुत ही खतरनाक नजर आते हैं
उनकी यॉर्कर गेंदों का भी कोई सानी नहीं है
उन्होंने भारतीय टीम के लिए 21 टी20 मैचों में 33 विकेट अपने नाम किए हैं.
ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तूफानी दोहरा शतक लगाया था
उन्होंने 131 गेंदों में 210 रन बनाए थे.
श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में वह ओपनिंग करने के बड़े दावेदार हैं
उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सके
उनके पास ओपनिंग का अनुभव है, जो टीम इंडिया के काम आ सकता है.
सूर्यकुमार यादव मैदान के किसी भी कोने में स्ट्रोक लगा सकते हैं
उन्होंने साल 2022 में टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं
सूर्या ने साल 2022 के 31 T20 मैचों में 1164 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक शामिल हैं
सूर्यकुमार यादव इस समय ICC की टी20 रैंकिंग में पहले नंबर पर काबिज हैं.