भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है
इस मैच के दौरान टीम इंडिया ने इंटरनेशनल क्रिकेट का एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है
टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस हारते हुए पहले बल्लेबाजी की और बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर खड़ा किया
टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 373 रन बनाए
श्रीलंका के खिलाफ वनडे में टीम इंडिया ने ये 9वीं बार 350 से ज्यादा रन का स्कोर खड़ा किया
इसी के साथ टीम इंडिया एक टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा बार 350 रन बनाने वाली टीम बन गई है
भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया ने एक टीम के खिलाफ 8 बार 350 से ज्यादा रन बनाए थे
खास बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया ने ये कारनामा भारत के खिलाफ ही किया था.
श्रीलंकाई कप्तान ने इस मैच में टॉस हारकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, जो गलत साबित हुआ
टीम इंडिया ने इस मैच में शुरुआत से ही आक्रामक तेवर दिखाए
भारत ओपनर रोहित शर्मा ने 83 रन और शुभमन गिल ने 70 रन की पारी खेली
वहीं, विराट कोहली अपने करियर का 45वां वनडे शतक जड़ने में कामयाब रहे
उन्होंने 87 गेंदों पर 113 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली
इस पारी में उनके बल्ले से 12 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला
श्रीलंका ने भारत के खिलाफ आखिरी बार साल 1997 में वनडे सीरीज जीती थी
ऐसे में दसुन शनाका की टीम इस इतिहास को बदलना चाहेगी
लेकिन अभी तक के आंकड़े उनके खिलाफ दिखाई देते हैं
दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 19 वनडे सीरीज खेली गई हैं. इनमें से भारत ने 14 सीरीज अपने नाम की हैं
वहीं श्रीलंका की टीम 2 सीरीज ही जीत सकी है और 3 सीरीज ड्रॉ रहीं हैं.