भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया.
मंगलवार को खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने 2 रन से जीत दर्ज की
मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. टीम इंडिया ने दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल की तूफानी पारियों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए
जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 160 रन ही बना सकी
टीम इंडिया का जीत के हीरो तेज गेंदबाज शिवम मावी रहे. उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए
सटीक रही इस शख्स की भविष्यवाणी
इस मुकाबले को लेकर ट्विटर पर Oggy नाम के एक यूजर ने भविष्यवाणी की, जो सच साबित हुई.
उन्होंने मैच खत्म होने के करीब 2 घंटे पहले ट्वीट किया था, टीम इंडिया इस मुकाबले को 2 रन से जीत सकती है
Oggy की ये भविष्यवाणी एकदम सच साबित हुई और टीम इंडिया मैच को 2 रन से अपने नाम की.
दीपक हुड्डा (23 गेंद में नाबाद 41 रन) की आतिशी बल्लेबाजी के बाद पदार्पण कर रहे शिवम मावी के चार विकेट से युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज के
शुरुआती टी20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका पर दो रन की रोमांचक जीत दर्ज की. हुड्डा और अक्षर पटेल (20 गेंद में नाबाद 31 रन) की 38 गेंद में 68 रन की अटूट साझेदारी कर भारत को पांच विकेट पर 162 रन तक पहुंचाया
श्रीलंका की टीम आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में 160 रन पर आउट हो गई.
श्रीलंका के स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम 94 रन पर पांच विकेट गंवा कर मुश्किल में थी
लेकिन हुड्डा ने 23 गेंद में एक चौका चार छक्के जबकि और अक्षर ने 20 गेंद की नाबाद पारी में तीन चौके और एक छक्का जड़ा टीम की वापसी कराई
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के तेज गेंदबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई लेकिन श्रीलंका के कप्तान दासून शनाका ने 27 गेंद में तीन चौके और इतने ही छक्के जड़ित पारी से मैच में टीम की उम्मीदों को बनाए रखा
वानिंदु हसरंगा (10 गेंद में 21) और चमिका करुणारत्ने (16 में नाबाद 23 रन) ने भी आक्रामक बल्लेबाजी कर टीम को आखिर तक मैच में बनाए रखा
आखिरी ओवर में श्रीलंका को 13 रन चाहिए के लेकिन अक्षर ने छक्का खाने के बाद भी गेंद पर अपना नियंत्रण बनाए रखा और टीम को दो रन से जीत दिला दी
भारत के लिए इशान किशन ने 29 गेंद में 37 और कप्तान हार्दिक पंड्या ने 27 गेंद में 29 रन की उपयोगी पारियां खेली.