भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच गुवाहटी के मैदान पर खेला जाएगा
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से ही टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियां शुरू करेगी
भारत ने दो बार वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती है
अब तीसरी बार खिताब जीतने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ अभी से ही टीम संयोजन तलाशने की कोशिश करेंगे
लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं
जिन्हें कोच और कप्तान को मिलकर सुलझाना होगा
वरना ये गलतियां वर्ल्ड कप में भारी पड़ सकती हैं. आइए जानते हैं, इनके बारे में.
कौन होगा रोहित का ओपनिंग पार्टनर?
वनडे सीरीज से शिखर धवन को मौका नहीं मिला है. वहीं, ईशान किशन, केएल राहुल और शुभमन गिल ओपनर के तौर पर टीम इंडिया में शामिल हैं
ऐसे में रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर कौन होगा. टीम मैनेजमेंट को ये तय करना होगा
राहुल जहां खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं
वहीं, पिछले कुछ समय से ईशान किशन ने धमाकेदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता है
एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए
टी20 या वनडे, कोई भी फॉर्मेट हो टीम इंडिया के बॉलर्स ने डेथ ओवर्स में खूब रन दिए
वनडे सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह की वापसी हो रही है
वहीं, उनका साथ निभाने के लिए मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज भी मौजूद हैं
ऐसे में टीम इंडिया को इस बड़ी समस्या से निजात पाना होगा
श्रीलंका सीरीज के खिलाफ भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को मौका मिला है
वहीं, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा भी लाइन में लगे हुए हैं. भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार रही हैं.
ऐसे में सही स्पिन जोड़ी का चुनाव टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी तक पहुंचा सकता है
37 साल से अजेय है टीम इंडिया
भारत में श्रीलंका ने टीम इंडिया के खिलाफ कुल 51 मुकाबले खेले हैं
इसमें से सिर्फ 12 बार ही श्रीलंकाई टीम जीती है
जबकि तीन गुना बार यानी 36 बार उसे हार का स्वाद चखना पड़ा है
पिछले 37 साल से श्रीलंका टीम भारत में वनडे सीरीज नहीं जीती है