क्या है तस्वीर?

आपके सामने जो तस्वीर है उसमें आप चार पानी से भरे गिलास देख सकते हैं

आपके सामने जो तस्वीर है उसमें आप चार पानी से भरे गिलास देख सकते हैं. पहले पानी के गिलास में आपको कैंची नजर आ रही होगी, दूसरे में पेपर क्लिप, तीसरे मेंरबड़ और चौथे में हाथ में बांधने वाली घड़ी. इन गिलास को देखने में लग रहा है कि सभी गिलास में बराबर पानी भरा हुआ है. लेकिन आपको बता दें,

इन गिलासों में अलग-अलग लेवल पर पानी भरा हुआ है. इस तस्वीर को देखकर आपको ये बताना है कि किस गिलास में सबसे ज्यादा पानी है

तो चलिए फटाफट दीजिए इस पहेली का जवाब. केवल हाई IQ वाले लोग ही दे पाएंगे इस पहेली का सही जवाब. 

क्या है सही जवाब?

आपको सभी गिलास में एक बराबर पानी नजर आ रहा है. लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल बी वाले गिलास, जिसमें पेपर क्लिप पड़ा है -

उसमें सबसे ज्यादा पानी भरा हुआ है. आइए जानते हैं क्यों बी सही जवाब है.

दरअसल, जो चीज भारी होती है वो ज्यादा जगह लेगी और हल्की चीज कम जगह लेगी, जिससे साफ है कि गिलास नंबर बी में पानी का लेवल सबसे ज्यादा है.