ढूंढ निकालें भूतिया शख्सियत

इतने सारे लोगों से भरे कमरे के अंदर एक भूत (Ghost) भी है. आपके पास इस भूत को ढूंढने के लिए केवल 15 सेकेंड हैं.

पहेली को सॉल्व करने से पहले अपने मोबाइल फोन में 15 सेकेंड का टाइमर (Timer) सेट करना न भूलें. अगर आप इस फोटो को लगातार गौर से देखेंगे तो आपके सही जवाब को पहचान पाने की संभावना (Probability) बढ़ जाएगी.

ये है सही जवाब

हम आपको एक हिंट (Hint) दे देते हैं.

आपको बता दें कि सही जवाब फोटो के दाईं तरफ छिपा हुआ है.

अब आप अपना सारा ध्यान फोटो के दाईं तरफ के लोगों पर लगाएं

और अपना अनुमान (Guess) लगाएं. अगर आपने अपने जवाब का अंदाजा लगा लिया है

तो नीचे दी गई फोटो में देखें कि आपका जवाब (Answer) सही है नहीं...

फोटो में दिख रही इस लड़की को इसलिए घोस्ट कहा जा सकता है

क्योंकि इसके पैर नहीं दिख रहे हैं. इस ऑप्टिकल इल्यूजन ने लोगों को काफी एंटरटेन (Entertain) भी किया है.

अगर आपने दिए गए समय में बिना हिंट का इस्तेमाल किए सही जवाब, सही लॉजिक (Logic) के साथ ढूंढ लिया था तो आपका दिमाग वाकई में लाजवाब है.