रोहित शर्मा  की चोट ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है.

रिपोर्ट्स की माने तो वह बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं.

ऐसे में सीरीज के आखिरी मैच में युवा बल्लेबाज ईशान किशन बतौर ओपनर प्लेइंग 11 में शामिल किए जा सकते हैं.

ईशान किशन को इस सीरीज में अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है,

हालांकि वह कई मौकों पर भारत के लिए बतौर ओपनर खेल चुके हैं.

ईशान किशन  ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 9 वनडे मैच खेले हैं.

इन मैचों में ईशान किशन ने 33.38 की औसत से 267 रन बनाए हैं,

जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल हैं. ईशान किशन टीम इंडिया के लिए 21 टी20 मैच भी खेल चुके हैं,

जिसमें उन्होंने 29.45 की औसत से 589 रन बनाए हैं.

वहीं, उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे मैच अक्टूबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था.