Janhvi kapoor Excited to work with Jr NTR: दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर (janhvi kapoor) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं

उन्होंने फिल्मों में हिंदी मूवी 'धड़क' से डेब्यू किया था. इसके बाद से वो अभी तक कई वेब सीरीज और फिल्मों में काम कर चुकी हैं

इन दिनों वो बॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. ऐसे में अब वो जल्द ही तेलुगू डेब्यू भी करने जा रही हैं. इसके लिए एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड हैं.

जाह्नवी कपूर ने 'आरआरआर' (RRR) फेम एक्टर जूनियर एनटीआर के साथ काम करने के लिए एक्साइटेड हैं. ये जोड़ी आपको जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म 'एनटीआर 30' में देखने के लिए मिलने वाली है

दोनों इसकी शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं. साउथ में काम करने के लिए एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड हैं.

जाह्नवी ने हाल ही में साउथ में एंट्री करने को लेकर कहा कि वो हिंदी के बाद तेलुगू में काम करने के लिए एक्साइटेड हैं. उन्होंने मीडिया कॉन्फ्रेंस में भी कहा कि उन्होंने डायरेक्टर कोरताला सिवा को कई बार मैसेज किया. वो मूवी की शूटिंग के दिन गिन-गिन के गुजार रही थीं.

जाह्नवी कहती हैं कि वो हर दिन जूनियर एनटीआर के साथ काम करने के लिए भगवान से प्रार्थना करती थीं. एक्ट्रेस ने कहा कि उनका बरसों से देखा हुआ सपना पूरा हो रहा है कि वो जूनियर एनटीआर के साथ काम कर रही हैं.

जूनियर एनटीआर और जाह्नवी की फिल्म का निर्माण पैन इंडिया की तर्ज पर किया जा रहा है, जिसका बजट काफी बड़ा बताया जा रहा है. इसका म्यूजिक अनिरुद्ध तैयार कर रहे हैं. मूवी को 23 मार्च को लॉन्च किया जाएगा.

इसके साथ ही जाह्नवी को लेकर एक और खबर इंटरनेट पर खूब छाई हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस एक हिंदी फिल्म के लिए 3.5 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. जबकि वो तेलुगू फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपए फीस भी ले रही हैं.

'एनटीआर 30' जाह्नवी की साउथ की पहली फिल्म है और वो इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं. ये उनकी पहली पैन इंडिया फिल्म है. साथ ही कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि फिल्म की शूटिंग 20 मार्च से शुरू कर दी जाएगी. एक्ट्रेस इसके लिए अपना एक फोटोशूट भी करवा चुकी हैं.

'एनटीआर 30' से जाह्नवी कपूर का फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी कर दिया गया है. इसे उनके जन्मदिन के मौके पर शेयर किया गया था.

इसमें उनका अंदाज फैंस को काफी पसंद आया और उनके लुक ने लोगों को उन्हें जूनियर एनटीआर के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखने के लिए उत्साहित कर दिया है.

खबरों में ये भी कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस को डायरेक्टर कोरताला शिवा के कई प्रोजेक्ट्स में बतौर लीड एक्ट्रेस साइन किया गया है. वहीं फिल्म की रिलीज को लेकर कहा जा रहा है कि इसे 4 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.